नवापारा में रेत से भरे हाईवा का तांडव, नशे में धुत चालक ने मचाया कोहराम, गुस्साए लोगों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर जम कर निकाली भड़ास, VIDEO

गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा शहर में शुक्रवार की रात एक बार फिर दैत्याकार हाईवा का कहर देखने को मिला। रेत से भरा तेज रफ्तार दैत्याकार हाईवा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर खतरनाक तरीके से हवा में लहराने लगा। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। गनीमत रहा कि हाईवा ने किसी राहगीर को चपेट में नहीं लिया, जिससे कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

इस हादसे के दौरान सड़क किनारे स्थित नगर पालिका कॉप्लेक्स, फर्नीचर और अन्य दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। दुकानों में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। हाईवा के सामने का हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, उसके केबिन के दोनों दरवाजे हवा में लटक रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन कितनी तेज रफ्तार में था, हाइवा का चालक भी इतने नशे में धुत था कि वह केबिन में ही बेहोश सा पड़ा था।

इस मामले में हाईवा क्रमांक CG 25 J 1668 के चालक लाला यादव पिता शांतु यादव पर बी एन एस की धारा 281 और 324(4) के तहत FIR दर्ज किया गया है।

पुलिस और आक्रोशित लोगों के बीच झूमाझटकी

सज्जे को तोड़ते हुए फर्नीचर दुकान की तरफ मुड़ी

बताया जा रहा है कि गेयर फसने से गाड़ी अचानक रुक गई वरना पता नहीं कितने और दुकानों या राहगीरों को चपेटे में ले लेता। गाड़ी रुकने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी जमा हो गए। प्रतिबंधित समय में रेत से भरी हाईवा शहर के भीतर चलने से नाराज लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने चालक की जमकर पिटाई कर दी और प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कारना शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चालक को भीड़ से निकालने के दौरान पुलिस और आक्रोशित नगरवासियों के बीच झूमाझटकी की स्थिति बन गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और हाईवा चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।

इसके बाद भी मौके पर महौल गर्म रहा। गुस्साये लोग घटना के बाद फिर उसी रास्ते से रेत भरने जा रहे हाइवा वाहनों को देखकर उग्र हो गए। जिसे पुलिस टीम ने कड़े शब्दों में समझाइस देकर मामला शांत कराया। आधी रात तक इस तरह का महौल बना रहा।    

प्रतिबंधित समय में चल रही रेत गाड़ियां

गौरतलब है कि नवापारा शहर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रेत गाड़ियों और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी कर शहर के भीतर भारी वाहन चलाए जा रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि हाइवा रात करीब 9 बजे शहर के भीतर प्रवेश किया था और चालक काफी नशे में धुत था। गाड़ी रूकने के बाद चालक केबिन में ही धुत पड़ा रहा।

लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद गुस्साए नगरवासियों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। लोगों का कहना है कि प्रतिबंधित समय में शहर के भीतर रेत से भरी भारी गाड़ियों का आवागमन बिना प्रशासनिक मिलीभगत और राजनीतिक संरक्षण के संभव नहीं है। आरोप लगाया गया कि जिम्मेदार अवैध रूप से पैसा लेकर इन वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ रही है।

प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए

इस घटना के बाद एक बार फिर प्रशासन और परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए और नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

कौन सी मजबूरी रोक रही! बड़ा सवाल 

लोगों के बार बार मांग और दुर्घटनाओं के बावजूद पालिका द्वारा इन रेत गाड़ियों पर लगाम नहीं लगा पाना, उनकी कौन सी मजबूरी है ये तो हमें नहीं पता। लेकिन इस तरह की दुर्घटनाओं से लोगों का आक्रोश कभी भी बड़ा रूप ले सकता है। इसलिए प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द सख्ती से कदम उठाने की जरूरत है। वैसे जनता भी केवल घटना के समय आक्रोशित होती है कुछ घंटों या दिन बाद सब कुछ शांत हो जाता है। शायद इसी का फायदा प्रशासन को मिल जाता है। हालांकि इस मामले में जानकारी के लिए नवापारा CMO को फोन लगाया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  

वीडियो 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : हवा में लहराती रही दैत्याकार हाइवा, गुस्साए लोगों ने चालक को पीटा VIDEO

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button