नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज के व्यापार प्रकोष्ठ का हुआ गठन, डिगेश्वर साहू पुनः निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत, इन्हे भी मिली जिम्मेदारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– परिक्षेत्र साहू समाज नवापारा के अध्यक्ष रमेश साहू द्वारा समाज की सक्रियता और व्यापारियों को एकजुट करने के उद्देश्य से व्यापार प्रकोष्ठ का विधिवत गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से डिगेश्वर साहू को पुनः निर्विरोध व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
अध्यक्ष रमेश साहू ने अध्यक्ष डिगेश्वर साहू के साथ पूरी टीम के नामों की घोषणा की, जिसमें सचिव कोमल साहू, उपाध्यक्ष थनवार साहू एवं युवराज साहू, कोषाध्यक्ष मनीष साहू तथा सहसचिव हितोस साहू को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिसके बाद अध्यक्ष डिगेश्वर साहू द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन सचिव – संतोष साहू, प्रमुख सलाहकार – रवि शंकर साहू, संतोष साहू, सोशल मीडिया प्रभारी – प्रेम साहू, सुनील साहू, सहसचिव – कुलदीप साहू, लिकेश साहू, वरिष्ठ सदस्य – सुभाष चंद साहू, टीकाराम साहू, त्रिलोक साहू, संगठन मंत्री – इंद्रेश साहू, होरीलाल साहू, सोहेन्द्र साहू, मीडिया प्रभारी-श्रीकांत साहू, सदस्य-चंद्रहास साहू, अमित साहू, संतोष साहू, रोशन साहू, रमेशु साहू, शेखर साहू को भी जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यक्रम के दौरान युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू और आलोक साहू, उपाध्यक्ष राजिम भक्तिन समिति ने नवनियुक्त अध्यक्ष डिगेश्वर साहू का तिलक लगाकर स्वागत किया। परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि व्यापार प्रकोष्ठ के माध्यम से सामाजिक संगठन को नई मजबूती मिलेगी और व्यापारियों के हितों की रक्षा होगी।
अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकें

वहीं डिगेश्वर साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पूरी टीम के साथ मिलकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार काम करूंगा। हमारा लक्ष्य है कि समाज के हर व्यापारी को संगठन से जोड़ा जाए, ताकि एकजुट होकर हम अपने अधिकारों और हितों की रक्षा कर सकें।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू समाज के उपाध्यक्ष भागवत साहू,संगठन सचिव ठाकुर राम साहू, मंदिर समिति के अध्यक्ष रज्जु साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष प्रतीक साहू, संगठन सचिव दाऊ साहू, सचिव प्रीतेश साहू, कोषाध्यक्ष अरुण साहू संगठन मंत्री देवेन्द्र साहू, तेजेश्वर साहू,डोमन साहू ,भुनेश्वर साहू ,राजू साहू, सह संगठन मंत्री गजेंद्र साहू, चेतन साहू, विजय साहू,योगेंद्र साहू,लोकेश साहू, सह सचिव मुकेश साहू, महेंद्र साहू, प्रचार प्रसार मंत्री लक्की साहू, चरण साहू सह प्रचार प्रसार मंत्री हेमलाल साहू मनीष साहू,राजा साहू प्रमुख सलाहकार सुरेश साहू,खिलेश साहू टीकम साहू कार्यकारणीय सदस्य करण साहू डोमार साहू राज किशोर साहू एवं बड़ी संख्या में सामाजिक जन, युवा और व्यापारी साथी उपस्थित थे। सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए नई कार्यकारिणी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम भक्तिन माता जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब











