नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हेरोइन (चिट्टा) के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 6 ग्राम 13 मिलीग्राम हेरोईन जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को नवापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दुलना तिराहा के पास दो व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुखबिर के बताए गए हुलिए के अनुसार दो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान इमरान खान उर्फ गोलू (34 वर्ष) निवासी धमतरी एवं पुरुषोत्तम साहू (29 वर्ष) निवासी कुरूद, जिला धमतरी के रूप में हुई।
6.13 ग्राम हेरोईन जब्त
पुलिस ने दोनों की तलाशी ली गई, जिसमें इमरान खान के कब्जे से हेरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। एफएसएल रायपुर की वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा मौके पर जांच के बाद पदार्थ को प्रारंभिक रूप से हेरोईन होना बताया गया। हेरोईन का वजन 6 ग्राम 13 मिलीग्राम पाई गई, जिसे सील बंद कर जब्त किया गया। आरोपियों के पास मादक पदार्थ रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 21(b) एनडीपीएस एक्ट के कार्रवाई की गई है। क्षेत्र में हेरोइन मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











