मां को पूछताछ के लिए थाने ले गई पुलिस, इधर बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, इस हालत में मिला शव, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई। जहां 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि युवती की मां को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी। जानकारी मिलने के बाद युवती घबरा गई और आत्महत्या कर ली। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
एनडीपीएस एक्ट का आरोपी है पिता
जानकारी के अनुसार, मृतका हनीफा उर्फ अमीना पटेल के पिता महेंद्र पटेल के खिलाफ मंदिर हसौद थाना में वर्ष 2022 से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। आरोपी पिता लगातार फरार है, जिसके चलते उसके खिलाफ अब तक चार बार वारंट जारी किए जा चुके हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को मंदिर हसौद पुलिस दो पुरुष आरक्षक और एक महिला आरक्षक के साथ अमलीडीह स्थित उसके घर पहुंची थी। पुलिस ने पिता के संबंध में जानकारी लेने के लिए युवती की मां खिली पटेल को पूछताछ हेतु थाने ले गए।
पूछताछ में मां को थाने लेकर गई थी पुलिस
बताया जा रहा है कि मां को अचानक पुलिस द्वारा ले जाए जाने से अमीना मानसिक रूप से बेहद घबरा गई। घर पर अकेली रह गई युवती ने दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच अपने कमरे में फांसी लगा ली। काफी देर बाद जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर युवती को नीचे उतारा और तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मां थाने से अस्पताल पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, परिजन पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गर्लफ्रेंड की शादी से दुखी होकर युवक ने कर ली आत्महत्या, मरने से पहले बनाया वीडियो, कहा…











