तेज रफ्तार KTM बाइक ने पैदल जा रही मां-बेटी को कुचला, दोनों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। तेज रफ्तार केटीएम बाइक ने पैदल जा रही मां-बेटी को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम परसदा निवासी उर्मीला मनहर (35 वर्ष) अपनी 4 साल की बेटी मान्या के साथ किसी काम से दीनदयाल कॉलोनी गई थी। शाम करीब 6.30 बजे पैदल अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान कोटा मेन रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार केटीएम बाइक क्रमांक ओडी 01 एएस 7268 ने मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही बेहोश हो गईं।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। दोनों के मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत











