अभनपुर ब्रेकिंग : कुएं में मिली 10 दिन से लापता युवक की लाश, पैरों में बंधे थे भारी पत्थर, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कुएं में 10 दिन से लापता युवक की लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को कुएं से बाहर निकालवाने पर शव के दोनों पैरों में 30-30 किलो वजनी पत्थर बंधे मिले हैं, जिससे युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना राखी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवा रायपुर से सटे ग्राम पौता में शनिवार को खेत के एक कुएं से 10 दिन से लापता युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान पौता निवासी भोला राम बयां के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भोला बयां 1 जनवरी को नहाने जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। करीब 10 दिन बाद गांव के खेत स्थित कुएं से बदबू आने पर ग्रामीणों ने झांककर देखा, जहां युवक का शव दिखाई दिया।
हत्या की आशंका
सूचना मिलने पर राखी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में शव के दोनों पैरों में बंधे भारी पत्थरों को देखकर हत्या की आशंका गहरा गई है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है, वहीं पुलिस हत्या की आशंका के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











