अभनपुर ब्रेकिंग: मड़ई मेला में दो पक्षों के बीच विवाद, एक युवक की हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां मड़ई मेले के दौरान गाड़ी साइड में लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद में एक युवक की हत्या हो गई। दो पक्षों के बीच हुई इस झड़प में पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।
वाहन साइड में लगाने को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम केंद्री में मड़ई मेले का आयोजन किया गया था। इसी दौरान अभनपुर निवासी कैलाश अपने साथी हेमंत के साथ स्कूटी से मेला घूमने पहुंचे थे। देर रात मेला घूमने के बाद दोनों घर लौटने के लिए निकले। तभी इनोवा कार सवार पांच युवकों से वाहन साइड में लगाने को लेकर कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। आरोप है कि कैलाश और हेमंत ने कार सवार युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, वहीं इनोवा सवार युवकों ने भी दोनों से जमकर मारपीट की। इस हिंसक झड़प में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद कैलाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर अपडेट किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम इलाके में मड़ई मेले के दौरान खूनी झड़प, युवक के पेट-कूल्हे पर चाकू से वार











