धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश के लिए मेरे ठाकुरजी ने लिया था अवतार : पंडित भागीरथी तिवारी

बलरामपुर बिरोड़ा में श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– फिंगेश्वर ब्लाक के ग्राम बलरामपुर बिरोड़ा में गुरु पंचांग परिवार के तत्वावधान में स्वर्गीय नोहर राम साहू (नोहर टेलर्स) के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया है। इस पावन अवसर पर व्यासपीठ से प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित भागीरथी तिवारी (काकू महाराज) अपने सुमधुर स्वर और संगीतमय शैली में भक्तों को भागवत कथा का अमृतपान करा रहे हैं।

कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिसमें धर्म की स्थापना और अधर्म के विनाश का संदेश दिया गया। वहीं रुक्मिणी विवाह की कथा के माध्यम से भगवान कृष्ण और रुक्मिणी के पवित्र प्रेम, निष्ठा और आदर्श दांपत्य जीवन का सुंदर चित्रण प्रस्तुत किया गया। सुदामा चरित्र की कथा ने मित्रता, सादगी और निष्काम भक्ति का अनुपम उदाहरण रखते हुए श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

कथा श्रवण के दौरान पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और संगीतमय रस में डूबा रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित कर रहे हैं और स्व. नोहर राम साहू के पुण्य स्मरण के साथ आध्यात्मिक शांति की अनुभूति कर रहे हैं। श्रीमद भागवत महापुराण कथा के मुख्य आयोजनकर्ता फणेश्वर साहू, थानेश्वर साहू, नेहरू साहू, लखन लाल साहू, रेवा राम साहू, परसू राम साहू, भेखराम साहू, अनिल साहू, युगलकिशोर साहू, गजेन्द्र साहू, उत्तम साहू, पिंटू साहू ने इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने और अपना निरंतर सहयोग प्रदान करने के लिए समस्त ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे उनका आभार प्रकट किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम भक्तिन माता जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button