जेबकतरों से सावधान! नवापारा में दिनदहाड़े पॉकेटमारी, भीड़ ने शातिर चोर को रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब धार्मिक आयोजनों की भीड़ भी सुरक्षित नहीं रह गई है। दिगंबर जैन समाज के संतों के आगमन पर निकाली गई स्वागत रैली के दौरान बीते दिनों दिनदहाड़े पॉकेटमारी की घटना सामने आई। भीड़ का फायदा उठाकर एक शातिर युवक ने श्रद्धालु की जेब से नगद राशि झपट ली, हालांकि सतर्कता और मौके पर मौजूद लोगों व पुलिस की तत्परता से आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमारी
जानकारी के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को गोबरा नवापारा निवासी रमेश तिवारी ने थाना गोबरा नवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जैन समाज के दिगंबर संतों के स्वागत में निकाली जा रही रैली नवापारा थाना से आगे FCI गोदाम के पास विप्र भवन के सामने पहुंची थी। इसी दौरान भारी भीड़ के बीच एक हट्टे-कट्टे युवक ने पीछे से उनकी जेब में रखे 8,000 रुपये झपट लिए और भागने लगा।
घटना की भनक लगते ही प्रार्थी ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निलेश मेश्राम, निवासी लक्ष्मी नगर, सुपेला भिलाई बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई 8,000 रुपये बरामद कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी निलेश मेश्राम के खिलाफ धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर रायपुर न्यायालय भेज दिया गया।
चोरी और अपराधिक घटनाओं से नगरवासी आक्रोश
इधर, घटना के बाद नगर में आक्रोश का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैली के दौरान कई अन्य लोगों की जेब से भी नकदी और कीमती सामान चोरी होने की आशंका है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में नगर में चोरी और आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हुई है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने धार्मिक व सार्वजनिक आयोजनों के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है कि यह कोई गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











