कानून ने थामा प्यार का हाथ, दो प्रेमी जोड़ों का पुलिस ने कराई शादी, थाना परिसर बना विवाह मंडप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जातिगत विरोध और पारिवारिक दबाव से जूझ रहे दो प्रेमी जोड़ों का विवाह पुलिस की पहल पर संपन्न कराया गया। बालिग होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाते हुए थाना परिसर के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कराकर उन्हें सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया गया। मामला रायगढ़ जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, अमाकानी निवासी पल्लवी मरकाम और गोढ़ीकला निवासी निर्मल लहरे, वहीं प्रेमनगर की रानुराधा नामदेव और रामकुमार विश्वकर्मा के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। दोनों जोड़े अलग-अलग जातियों से होने के कारण सामाजिक दबाव और परिजनों के विरोध का सामना कर रहे थे। हालात उस समय और गंभीर हो गए, जब एक जोड़े पर परिवार की ओर से लगातार दबाव और भय का माहौल बनाया जाने लगा।
थाना परिसर के मंदिर में हुआ शादी
असुरक्षा की भावना और किसी अनहोनी की आशंका के चलते दोनों प्रेमी जोड़े सुरक्षा और संरक्षण की मांग लेकर पत्थलगांव थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल दोनों पक्षों की जांच की। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी युवक-युवतियां बालिग हैं और अपनी स्वतंत्र इच्छा से विवाह करना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके संवैधानिक अधिकारों का सम्मान करते हुए न सिर्फ उन्हें सुरक्षा प्रदान की, बल्कि थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में विवाह की व्यवस्था भी कराई।
भगवान भोलेनाथ को साक्षी मानते हुए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों जोड़ों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर जीवन भर साथ निभाने का संकल्प लिया। थाना परिसर में संपन्न यह अनोखा विवाह समारोह वहां मौजूद पुलिसकर्मियों, स्थानीय नागरिकों और मीडियाकर्मियों के लिए भी भावुक और प्रेरणादायी बन गया। पुलिस की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है, जिसे सामाजिक समरसता और मानवीय संवेदना का उदाहरण बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











