स्कूल परिसर में तंत्र-मंत्र की संदिग्ध गतिविधि, 20 साल पहले मृत बच्चे की फोटो मिलने से सनसनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां स्कूल परिसर में एक पेड़ के नीचे एक बच्चे की फोटो रखकर तांत्रिक क्रिया किए जाने की खबर से इलाके में दहशत फैल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि फोटो में दिख रहे बच्चे की करीब 20 साल पहले मौत हो चुका है। घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। घटना कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पिपरिया इलाके के ग्राम गुढ़ा हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में स्कूल स्टाफ और स्थानीय लोगों ने पेड़ के नीचे बच्चे की फोटो और तंत्र-मंत्र से जुड़ी सामग्री देखी, तो तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी गई। जांच में सामने आया कि यह फोटो उस बच्चे की है, जिसकी मौत करीब दो दशक पहले हो चुकी है। परिजनों ने उसकी स्मृति में एक मंदिर बनाकर वहां फोटो स्थापित की थी। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर से फोटो निकालकर स्कूल परिसर में तांत्रिक क्रिया के लिए रख दी।
स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की घटना सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने पेड़ के नीचे रखे सभी संदिग्ध सामान को हटाकर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस हरकत के पीछे कौन है और इसका उद्देश्य क्या था। घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











