तालाब किनारे पेड़ पर लटके मिला युवती का शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले में तालाब के पास एक लड़की का शव पेड़ पर लटके हुए मिला है। आज शुक्रवार सुबह लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के नरैय्या तालाब के पास मार्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने एक शव पेड़ पर लटके देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृत युवती की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
युवती कौन है? घटनास्थल कैसे पहुंची? इस बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस आत्महत्या और हत्या, दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को महिला के संबंध में कोई जानकारी हो, तो तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचित करें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, चार महीने बाद जंगल से मिला नाबालिग लड़की का कंकाल, ऐसे हुई पहचान











