विधवा महिला को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, मुंह पर पोता गोबर, भाई-बहन सहित तीन पर FIR

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक विधवा महिला के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार का मामला सामने आया है। अवैध संबंध के आरोप में महिला को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसकी साड़ी उतारकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया गया और मुंह पर गोबर पोता गया। इस वीभत्स घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।
घटना शनिवार 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पीड़िता (लगभग 35 वर्ष) के पति की करीब एक वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उसका गांव के ही विवाहित युवक हरि प्रसाद राठौर (35) से प्रेम संबंध बताया जा रहा है। हरि प्रसाद की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। बताया गया कि 29 अक्टूबर 2025 को दोनों गांव छोड़कर मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के मालाचुवा गांव चले गए थे। शुक्रवार 23 जनवरी को जब दोनों गांव लौटे, तो विवाद की स्थिति बनी और परिजन खोडरी चौकी पहुंचे। समझाइश के बाद दोनों अपने गांव लौट आए।
भाई-बहन ने की महिला से मारपीट
शुक्रवार रात महिला ने गांव के भुल्लन गोंड़ के घर शरण ली थी। शनिवार सुबह हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, उसका भाई मनोज राठौर और बहन यशोदा राठौर सहित अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि महिला को घर से खींचकर सड़क पर लाया गया, मारपीट की गई और साड़ी उतारकर अर्धनग्न कर गांव के मुख्य मार्ग से काली मंदिर तक घुमाया गया। इस दौरान उसके मुंह पर गोबर पोता गया और बाल खींचते हुए पीटा गया। महिला लगातार रोती-बिलखती रही और मदद की गुहार लगाती रही।
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर महिला को बचाया, कपड़े पहनाए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को थाने ले गई। गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
वार्ड बॉय की शर्मनाक हरकत, नौकरी के बदले सेक्स की डिमांड, ऑफिस बुलाकर किया बैड टच, आरोपी गिरफ्तार











