गरियाबंद में नक्सलियों को करारा झटका: दुर्गम पहाड़ियों में नक्सल डंप ध्वस्त, 303 रायफल समेत भारी मात्रा में हथियार-विस्फोटक बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के दुर्गम जंगल-पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के मंसूबों पर पुलिस ने एक बार फिर करारा प्रहार किया है। माओवादियों की गतिविधियों की पुख्ता सूचना पर चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान गरियाबंद पुलिस, सीआरपीएफ, एसटीएफ और ई-30 ऑपरेशन की संयुक्त टीम ने नक्सल डंप का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और संचार उपकरण बरामद किए हैं, जिससे नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोटक सामग्री व हथियार को छिपाया गया था। प्राप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल, ई-30 ऑपरेशन, सीआरपीएफ एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 01 नग 303 रायफल (पुलिस बल से लूटी गई), 01 देशी पिस्टल, 12 बोर के 31 राउंड, 43 डेटोनेटर, 8 एसएम कारतूस, 48 अन्य कारतूस, 02 सोलर प्लेट, 01 मल्टीमीटर, 02 वॉकी-टॉकी, 01 इन्वर्टर सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की।
यह कार्रवाई थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम कुकुर तथा थाना पीपरछेड़ी अंतर्गत ग्राम कमरशौदी के जंगल-पहाड़ी क्षेत्रों में की गई। पुलिस द्वारा बरामद समस्त सामग्री को विधिवत जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस मुस्तैदी से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











