गरियाबंद ब्रेकिंग: बड़े भाई पर जानलेवा हमला, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- जिले में छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला किया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। पूरी घटना जिले में अमलीपदर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार धनसिंग नेताम के छोटा भाई हुरूद नेताम ने जमीन बंटवारें की बात को लेकर गाली गलौज कर विवाद कर रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि हुरूद नेताम ने लकड़ी के डंडे से बड़े भाई के सिर में प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले से धनसिंग घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु डाॅक्टर के पास ले जाया गया। वहीं इस वारदात की रिपोर्ट धनसिंग की पत्नी प्रेमिका नेताम ने दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी हुरूद नेताम उर्फ (धुरूवा) पिता सम्पत नेताम को पकड़कर थाने लाई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर उपजेल गरियाबंद भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रआर कुबेर बंजारे, राजेश चन्द्र बघेल, आरक्षक रिजवान कुरैशी, सतीश साहू की भूमिका रही।