बस मे महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाला लफंदी से गिरफ्तार
(छतीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा राजिम :- नवापारा पुलिस ने महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी राजिम से रायपुर जाने के लिए बस मे बैठी महिला को चाकू दिखा धमकी दे रहा था जिसकी शिकायत महिला ने नवापारा थाने मे की ।
नवापारा पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में आकर एक लिखित शिकायत दी कि पीड़िता राजिम से रायपुर जाने के लिए बस में बैठी नयापारा बस स्टैंड के पास बस पहुंचने पर नयापारा बस स्टैंड पर आरोपी बस में चढ़ा और पीड़िता के बगल की सीट में जाकर बैठ गया। पुरानी बात को लेकर पीड़िता का हाथ पकड़कर बस से नीचे उतरने के लिए बोलने लगा और अपने पास रखें चाकू को दिखाकर डरा रहा था कि पुराने प्रकरण को वापस ले लो कहकर जान से मारने की धमकी देने लगा।
जिसकी बाद पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान लगातार आरोपी श्याम कुमार उर्फ श्यामू साहू का पता तलाश उसके निवास शीतला पारा जाकर किया जा रहा था, लेकिन घटना के बाद से आरोपी फरार था । पतासाजी के दौरान मुखबिर से जानकारी हुई कि आरोपी राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम लफंदी में अपने रिश्तेदार के यहां छुपा हुआ है जानकारी होने पर थाना से टीम रवाना किया गया । आरोपी को ग्राम लफंदी से पकड़ कर थाना लाया गया. जिससे पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 15 दिन के न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय रायपुर रवाना किया गया है.
आरोपि श्याम कुमार उर्फ श्यामू साहू पिता पुनाराम साहू 26 वर्ष नवापारा वार्ड नंबर 21 पाड़े पारा शीतला पारा थाना गोबरा नवापारा का रहने वाला है. आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही मे सब इंस्पेक्टर विजय कुमार साहू, महिला प्रधान आरक्षक अंजलि पाटले, आरक्षक कमल नारायण बघेल व मनीष पटेल का सराहनीय योगदान रहा।