BIG BREAKING : गरियाबंद के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी इनामी नक्सली ढेर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद -: गरियाबंद इलाके में नक्सलियों की एक बार फिर से मूवमेंट हुई है छत्तीसगढ़ मे गरियाबंद जिले के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है गोली लगने से एक नक्सली की मौत हो गई पुलिस ने नक्सलियों पर तगड़ा प्रहार किया है। सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल द्वारा सयुंक्त कार्रवाई की गई है ।
जानकारी के अनुसार जिले में लगातार नक्सली मूवमेंट का इनपुट मिल रहा था इसलिए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल सर्चिंग पर निकले हुए थे जुगाड़ थाना क्षेत्र के करलाझर नागेश के जंगलों में छिपे हुए नक्सलियों ने अचानक कोबरा बटालियन और पुलिस जवानों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस के जवानों ने भी फायरिंग शुरू की जिसमें गोली लगने से एक नक्सली ढेर हो गया और कई घायल हुए हैं घायलों की पुष्टि अभी पुलिस ने नहीं की है।
मरने वाले नक्सली का नाम देवलाल है इसके ऊपर 5 लाख का इनाम था । गोलीबारी के बीच नक्सली जंगल में छिपे हुए हैं मरे हुए नक्सली के पास से बंदूकें और उपयोगी सामग्री जप्त की गई है।जंगल मे सर्चिंग जारी है ।