स्कूली छात्राओं के अश्लील हरकत: आरोपी के खिलाफ गांव में फैला तनाव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दो स्कूली छात्राओं को जंगल ले जाकर उनसे अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो बनाने वाले युवक को लेकर गांव में तनाक का माहौल है। पूरा मामला कोरबा जिले के ग्राम ढेलवाडीह का है। नाराज लोगों ने आरोपी के चिकन सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की और उसके घर को घेर लिया। आक्रोशित भीड़ युवक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कर आरोपी को हिरासत में लिया।
कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह बस्ती में संचालित एक स्कूल की छुट्टी शुक्रवार की शाम चार बजे हुई। यहां कक्षा आठवीं व सातवी में पढ़ने वाली दो छात्राएं जैसे ही स्कूल से बाहर घर जाने के लिए निकली वहां पहले से ही ताक में खड़ा सलीमखान 30 वर्ष ने उन्हे घर छोड़ने का झांसा देकर अपनी बाइक में बैठा लिया और नजदीक के ही जंगल में ले गया। यहां वह कक्षा आठवीं की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका निर्वस्त्र अवस्था में वीडियो बनाने लगा। यह देख उसकी सहेली ने शोर मचाया। आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे स्कूल के ही कक्षा आठवीं के छात्र विशाल व 16 वर्षीय छोटे लाल मौके पर पहुंचे। दोनों को देखकर आरोपी सलीमखान मौके से भाग निकला।
नाराज ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़
घटना की जानकारी मिलने पर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को सुरक्षित घर वापस लाया गया। घटना की जानकारी जैसे ही स्वजनों व क्षेत्र के लोगों को हुई तो तनाव स्थिति निर्मित हो गई। नाराज लोग सीधे बस्ती में संचालित आरोपी के चिकन सेंटर में जा धमके। तब तक सैकड़ों लोग एकत्रित हो चुके थे। भारी आक्रोश के बीच दुकान में लगे बोर्ड को तोड़ दिया गया। दुकान का शटर बंद था पर उसे भी खोलकर अंदर रखे जाली व अंडे के कैरेट को क्षतिग्रस्त कर दिए। नाराज लोग आरोपी को तलाश रहे थे। लोगों की भीड़ दुकान से 100 मीटर घर जा पहुंची, पर यहां कोई नहीं मिला। इस बीच कटघोरा थाना प्रभारी अश्विनी राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। भड़के लोग आरोपित को सामने लाने की जिद कर रहे थे, पर किसी तरह थाना प्रभारी ने उन्हें समझाइस दी।
घर में छुपे थे आरोपी
पुलिस की टीम घर के अंदर तलाशी ली तो आरोपित सलीम घर में ही मिला। उसे और उसके पिता को पुलिस जीप में बैठाकर थाना ले गई। पीड़ित छात्रा के स्वजन के साथ भारी संख्या में लोग थाने जा पहुंचे। यहां भी पुलिस को नाराज लोगों को समझाने खासी मशक्कत करनी पड़ी।
सहपाठी व किशोर की सराहना
देर रात तक लोगों की भीड़ कटघोरा थाने के बारह लगी रही। लोगों का कहना था आरोपी व उसके परिवार केा बस्ती से बाहर निकाला जाए। छात्राओं के साथ घृणित हरकत करने वाले को कठोर सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर लोग थाने में ही जमे रहे। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की कार्रवाई कर रही। मौके पर पहुंचे सहपाठी व किशोर का भी बयान लिया जा रहा, जिन्होने बच्ची को बचाया है। फिरहाल पुलिस पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए निगरानी कर रही ।

गरियाबंद ब्रेकिंग : युवती के अपहरण मामले में जन आक्रोश, हिन्दू संगठन ने दी चेतावनी

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन