ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत, ट्रेलर के पहिए से कुचल गया सिर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गइ। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान ट्रेलर का पहिए युवक के सिर को कुचल दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। घटना बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 10.30 बजे रायपुर की तरफ से तेज रफ्तार ट्रेलर मस्तूरी की ओर जा रहा था। धूमा और सिलपहरी बाईपास के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मोबाइल से परिजन को दी जानकारी
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान की युवक की पहचान करने की कोशिश की गई। लेकिन, उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने युवक की जेब से मिले मोबाइल पर कॉल किया। इसमें पता चला कि युवक बिल्हा क्षेत्र के ग्राम बिटकुली का रहने वाला था। पुलिस ने परिजन को हादसे की जानकारी दी। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हादसे के बाद भाग ट्रेलर लेकर भागा चालक
इस घटना के बाद आरोपी चालक ट्रेलर लेकर फरार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ ही टोल प्लाजा से ट्रेलर की जानकारी जुटाकर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK