खड़े ट्रेलर से टकराई बोलेरो वाहन, दो युवकों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार बोलेरो वाहन खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी कौशल मालाकार (42), मनोहर नंदा (55), उजेता डोंगरे (26), राज एक्का (13), देव अगरिया (13) और अभय सारथी (17) किसी कार्य से बोलेरो वाहन से रायपुर गए हुए थे। रात में सभी वापस रायगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही बोलेरो कोड़ातराई चौक के पास पहुंची, सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से वह पीछे से तेज रफ्तार में जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कौशल मालाकार और मनोहर नंदा को सिर, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वाहन में सवार उजेता डोंगरे, राज एक्का, देव अगरिया और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जूटमिल पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पर जुटमिल पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले में ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











