10वीं के छात्र ने 12वीं के छात्र पर चाकू से किया हमला, छात्र की मौत, इस बात को लेकर हुई थी लड़ाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शोभायात्रा के दौरान 10वीं के एक नाबालिग छात्र ने 12वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। उसी बात को लेकर छात्र ने चाकू मार दिया। मामला महासमुंद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 11 बजे वेदांश चंद्राकर 17 वर्ष अपने दोस्तों के साथ शोभायात्रा देखने निकला था। इसी बीच दादाबाड़ा के पास नाबालिग छात्र से उसकी कहासुनी हो गई। आरोपी नाबालिग ने गुस्से में आकर वेदांश के सीने में चाकू से वार कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वेदांश को हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि दोनों छात्रों के बीच मोटरसाइकिल की टक्कर को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। आरोपी छात्र शुक्रवार से ही चाकू लेकर घूम रहा था। जैसे ही उसे पता चला कि वेदांश शोभायात्रा देखने पहुंच रहा है वह भी वहाँ पहुंच गया।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को हिरासत में ले लिया है। उससे चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मृतक के परिजनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

10 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, घर के पोर्च में फंदे पर लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में

Related Articles

Back to top button