गरियाबंद ब्रेकिंग : जंगल में मिले शव के जले हुए टुकड़े, मचा हड़कंप, इस बात की जताई जा रही आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद के जंगल में एक बार फिर शव के जले हुए टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। ग्रामीण हत्या कर शव जलाने का अंदेशा लगा रहे है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस और फारेंसिक की टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला गरियाबंद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से महज 10 से 12 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित हाथबाय के जंगल में जले हुए शव के टुकड़े मिले है। बिट क्रमांक 603 के पास जंगल में महुआ बिनने गए ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को लकड़ियों के बीच जली हुई अवस्था में देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही गरियाबंद थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू कर दी। क्योंकि यह क्षेत्र कूप कटाई के अंतर्गत आता है इसलिए घटनास्थल पर पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौजूद है। प्रारंम्भिक जांच में शव के पास टूटी हुई लाल कांच की चूड़ियां मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि शव किसी महिला या युवती का हो सकता है।
हत्या की आशंका
जंगल में जिस जगह पर शव मिला, वहाँ वन विभाग द्वारा कूप कटिंग की जा रही है। काटे गए लकड़ियों के चट्टे के बीच में शव के अवशेष मिले है। आशंका है कि रात के अंधेरे में शव को लकड़ियों के ढेर में रखकर आग लगा दी गई होगी। स्थानीय ग्रामीण इस घटना को हत्या की आशंका के रूप में देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है और शव के अवशेषों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
गरियाबंद जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निशा सिन्हा ने बताया कि युवती की लाश मिली है। लाश पूरी तरह जल चुकी है इसलिए शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके से FSL और पुलिस की टीम सबूत जुटा रही है। घटना स्थल को देखकर लग रहा है कि घटना कल रात की ही हो सकती है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM