झाड़ फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप: नशे की दवा खिलाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– झाड़ फूंक के नाम पर एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़िता को नशे की दवा पिलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। युवती जब गर्भवती हुई तो मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा युवती को झाड़ फूंक के नाम पर नशे की दवा खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। 28 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पेट में हमेशा दर्द होता था। दवा दुकान से दवाई लेकर खाने के बाद भी उसका दर्द ठीक नहीं हो रहा था। इसके बारे में उसने गांव के ही दिलेश्वर यादव को बताया। दिलेश्वर ने उसे किशोर पण्डा से झाड़ फूंक करवाने की बात कही।
25 जुलाई 2024 को दिलेश्वर युवती को अपनी स्कूटी में बैठाकर धाम के पास एक झोपड़ी में ले गया। वहां उसे गिलास में दवा घोलकर पीने कहा। दवाई को पीने के बाद पीड़िता नशे के कारण बेहोश हो गई। जिसका फायदा उठाकर किशोर पण्डा और दिलेश्वर ने मिलकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए इस घटना को किसी को नहीं बताने की बात कही। अगस्त माह में प्रार्थिया को पता चला कि वह गर्भवती हो गई है। 28 फरवरी 2025 को उसने बच्चे को जन्म दिया।
जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बगडोल के रहने वाले आरोपी किशोर पण्डा (35 वर्ष) और बगीचा क्षेत्र के रहने वाले दिलेश्वर यादव (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM