नगर पंचायत राजिम में पीआईसी गठित, इन 5 पार्षदों को विभागों की दी गई जिम्मेदारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पंचायत राजिम में पीआईसी का गठन किया गया। अध्यक्ष महेश यादव की अनुशंसा पर प्रेसिडेंट इन काउंसिल (PIC) का गठन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्यपालिका का गठन कर 5 पार्षदों को विभागों का आबंटन किया गया।
जिसमें भारत यादव को आवास, पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग एवं जल कार्य विभाग, मंशाराम कुर्रे को खाद्य नागरिक आपूर्ति, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, आकाश सिंह राजपूत को राजस्व तथा बाजार विभाग, पूर्णिमा चंद्राकर को शिक्षा, महिला तथा बाल कल्याण विभाग तथा कुलेश्वर साहू को पुनर्वास नियोजन, विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए महेश यादव ने जीत दर्ज की है एवं उपाध्यक्ष पद पर पूर्णिमा चंद्राकर निर्विरोध निर्वाचित हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM