कमरे में मिली युवक की लाश : इस बात की आशंका, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर के सारोना इलाके में एक युवक की लाश कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना क्षेत्र में देवेंद्र ढाबेर (45 वर्ष) डेढ़ साल पहले से किराए के कमरे में अकेले रहता था। वह बालोद का रहने वाला बताया जा रहा है। वह रायपुर कलेक्ट्रेट में फाइल लाने ले जाने का काम करता था।
सोमवार सुबह जब देवेन्द्र के पड़ोसियों ने उसे बाहर निकलते नहीं देखा तो उसके कमरे का दरवाजे खटखटाया। कमरे के अंदर से कुंडी लगी हुई थी। जिसके बाद उन्हें शक हुआ। लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की उपस्थिति में दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा।
बिस्तर में पड़ी मिली लाश
देवेंद्र की लाश सामने बिस्तर के सहारे टिकी हुई मिली। वह घुटने के बल जमीन पर बैठा हुआ था और उसके शरीर के ऊपरी हिस्सा बिस्तर में टिका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच कर रही है। फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है।
दो बार आ चुका है हार्टअटैक
देवेन्द्र के एक दोस्त ने पुलिस को बताया कि देवेन्द्र को पहले भी दो बार हार्टअटैक आ चुका है। उस समय वह इलाज भी करवाया था। बरहाल डीडी नगर पुलिस ने कहा है कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।