काम पर जा रहे दंपति को हाइवा ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल, चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- काम पर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को हाइवा ने टक्कर मार दी। घटना के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया, पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है। घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार तमनार के कोचकोबा निवासी इतवार सारथी (55) व उसकी पत्नी पूर्णिमा सारथी (49) तराईमाल स्थित बीएस स्पंज में काम करते थे। दोनों सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे मजदूरी करने प्लांट जा रहे थे। इस दौरान बंजारी मंदिर के पहले पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर से इतवार सारथी और उसकी पत्नी बाइक से दूर जा गिरे। मौके पर इतवार की मौत हो गई।

घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना के बाद पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने इतवार सारथी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पूर्णिमा का इलाज जिला अस्पताल में किया गया। पूंजीपथरा पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर चालक की तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार बोलेरो, 3 की मौत, 4 लोगों की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button