गांव में निकला विशालकाय अजगर, लोगों में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के दाबरी गुड़ा गांव में एक विशालकाय अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग दी। जिसके बाद वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
दरअसल, दाबरी गुड़ा में अजगर को देख ग्रामीण काफी उत्साहित हो उठे। ग्रामीणों ने बताया कि वे इस क्षेत्र में इतना बड़ा अजगर सांप काफी दिनों बाद देखने को मिला है। अजगर को देखने बच्चों से लेकर बुजुर्गों सभी उत्साहित नजर आए। लोगों ने अपने मोबाइल पर इसका फोटो वीडियो बनाते रहे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा और पास के जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। वनकर्मियों ने लोगों से अपील किया है कि जंगली जीवों को नुकसान न पहुंचाएं। यदि किसी तरह के सांप या जंगली जीव दिखाई देता है, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
यह खबर भी जरुर पढ़े
भालू का आतंक: बाजार में दिनदहाड़े युवक पर किया हमला, CCTV में रिकार्ड हुई घटना, VIDEO