गरियाबंद ब्रेकिंग: जलप्रपात में डूबने से युवती की मौत, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के गजपल्ला जलप्रपात में डूबी युवती का शव 24 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। युवती का शव जलप्रपात के नीचे खोल में फंसा हुआ था। जिसे पुलिस, एसडीआरएफ और नगर सेना की संयुक्त टीम ने बाहर निकाल लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रायपुर सिविल लाइन क्षेत्र निवासी महविश खान (18 वर्ष) अपनी दोस्तों जोया खान (21 वर्ष), भारती साहू (18 वर्ष), मोनिका विश्वकर्मा (18 वर्ष), युक्ति तारक (18 वर्ष), अब्दुल (18 वर्ष) और दानिश कुरैशी (19 वर्ष) के साथ पिकनिक मनाने मंगलवार को गजपल्ला जलप्रपात आई थी। दोपहर में सभी लोग जलप्रपात के नीचे नहाते हुए आनंद ले रहे थे। इसी दौरान महविश खान जलप्रपात के नीचे गड्ढे में उतर गई और अचानक लापता हो गई। गड्ढे की गहराई अधिक होने के कारण युवती पानी में डूब गई।
अंधेरे के कारण रेस्क्यू रोका गया
महविश खान के न मिलने पर उसके दोस्तों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पांडुका पुलिस और गरियाबंद जिले की एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँची। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम पानी के अंदर युवती की तलाश करती रही, लेकिन 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया।
जलप्रपात के नीचे मिला सुरंग
बुधवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ ने फिर से रेस्क्यू शुरू किया। रेस्क्यू टीम को झरने के नीचे 30 से 40 फीट गहरी दो बड़ी सुरंगें मिलीं। एसडीआरएफ की टीम अंडरवाटर कैमरे से शव को ढूँढने की कोशिश करती रही, लेकिन 10 फीट पानी में जाने के बाद यह कैमरा काम करना बंद कर देता था। सुरंग पानी के नीचे गड्ढे में होने के कारण गोताखोर भी ज्यादा गहराई तक नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए युवती का शव ढूँढने में काफी दिक्कतें आ रही थी। मौके पर मधुमक्खियों के झुंड की मौजूदगी ने खतरा और बढ़ा दिया था।
24 घंटे बाद मिला शव
एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम लगातार युवती का शव निकालने की कोशिश कर रही थी। टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पानी के नीचे उतरी। इसी बीच, करीब 2 बजे महविश खान का शव बरामद कर लिया गया। बताया गया कि शव एक खोल में फंसा हुआ था। शव को पानी से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद महविश खान के साथ आए उसके दोस्त गमगीन हैं। युवती के परिवार वाले भी बुधवार को मौके पर पहुँच गए। महविश खान का परिवार सदमे में है।
20 फीट से ज्यादा गहरा जलप्रपात, गजपल्ला जलप्रपात पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, जलप्रपात 20 फीट से ज्यादा गहरा है। अंदर चट्टानों का खोल और सुरंग है। वन एसडीओ मनोज चंद्राकर के अनुसार, गजपल्ला जलप्रपात पर्यटकों के लिए प्रतिबंधित है। यहाँ सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। जंगल के अंदर स्थित इस वॉटरफाल तक पहुँचने के कई रास्ते हैं। कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से पहुँच जाते हैं।
जलप्रपातों पर सावधानी बरतना ज़रूरी
बता दें कि दुर्घटनाएँ लापरवाही से होती हैं। ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना ज़रूरी है। कोई भी खुद को होशियार न समझे। अगर आपको तैरना नहीं आता, तो आपको पानी में नहीं उतरना चाहिए। दूसरी बात, पानी में उतरते समय आपको किसी की निगरानी में रहना चाहिए। ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो तुरंत मदद मिल सके। समझदारी ही एकमात्र बचाव है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR