बाथरूम में खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर बच्ची की मौत, गोदभराई कार्यक्रम में आई थी मासूम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया, जहां बाथरूम में खोदे गए खुले सेप्टिक टैंक के गड्ढे में गिरने से 5 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना मोवा क्षेत्र का है।
टॉयलेट गई और हो गया हादसा
जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के पटेवा गांव की रहने रिया महिलांग (5 वर्ष) अपने माता-पिता एलन महिलांग और धनेश्वरी महिलांग के साथ रायपुर अपनी मौसी के यहां गोदभराई कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे रिया टॉयलेट के लिए गई थी। उस समय उसकी नानी भी घर में मौजूद थी, लेकिन वह बाथरूम के बाहर पानी लाने चली गई। इसी दौरान रिया टॉयलेट से बाहर निकलकर बाथरूम में आई, जहां सेप्टिक टैंक का गड्ढा खुला हुआ था।
गड्ढे को केवल एक बोरी से ढंककर छोड़ दिया गया था, जिसमें रिया का पैर फंस गया और वह सीधे गड्ढे में गिर गई। कुछ ही पलों में बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला और तत्काल पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मकान मालिक की लापरवाही आई सामने
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक मकान मालिक जीवनलाल कुर्रे ने करीब चार दिन पहले किराएदारों के कहने पर टॉयलेट का गंदा पानी निकालने के लिए बाथरूम में गड्ढा खुदवाया था। इसके बाद गड्ढे को सिर्फ एक बोरी से ढंककर छोड़ दिया गया। बाथरूम में दरवाजा भी नहीं था, जिससे वह हर समय खुला रहता था। जांच में भी सामने आया कि बाथरूम के बाहर एक और गड्ढा खोदकर खुला छोड़ा गया था, जिससे किसी भी समय बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। हादसे में लापरवाही की भूमिका को लेकर मकान मालिक और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। बच्ची की मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंटरकास्ट लव मैरिज से नाराज ससुर ने की बहू की हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंका शव, सामने आया खौफनाक सच











