गरियाबंद ब्रेकिंग : चौथीया से भरी मेटाडोर पलटी, 1 मौत, 40 से अधिक घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बारूका के पास मेटाडोर पलट गई। इस घटना में 1 की मौत हो गई है, वहीं 40 से अधिक घायल बताए जा रहे है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम केसरा से गरियाबंद से लगे ग्राम मोहेरा में चौथीया से भरा मेटाडोर आया हुआ था। गुरुवार रात नेशनल हाईवे में ग्राम बारुका के गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। गाड़ी में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सवार थे।
घटना के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज जारी है। वहीं गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक के शव को शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
ट्रक और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत : 11 की मौत, 15 से अधिक घायल