थप्पड़ का बदला बना खौफनाक वारदात: दो सगे भाईयों ने युवक का सिर काटकर जंगल में फेंका, दोनों गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां थप्पड़ के मामूली विवाद में युवक की निर्मम हत्या कर उसका सिर धड़ से अलग कर जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र का है।
साप्ताहिक बाजार में हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, 6 दिसंबर 2025 को विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम चनाभर्री के जंगल में एक अज्ञात सिरकटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव की पहचान ग्राम बाड़ागांव निवासी लछिन्दर पांडे के रूप में हुई। सिर गायब होने से प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम और उसके भाई रामू नेताम से विवाद हुआ था, जिसके बाद से वह लापता था।
संदेह के आधार पर पुलिस ने श्यामलाल नेताम को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसने अपने छोटे भाई रामू नेताम के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि 3 दिसंबर 2025 को बाजार में हुए विवाद के बाद वह लछिन्दर पांडे को बाइक से ग्राम चनाभर्री के जंगल ले गया, जहां टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के इरादे से उसने सिर धड़ से अलग कर थैले में भरकर कुरूभाठ के तालाब के पास फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का सिर और हत्या में प्रयुक्त टंगिया बरामद कर ली थी। मुख्य आरोपी श्यामलाल नेताम को 8 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि उसका छोटा भाई रामू नेताम घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार दबिश और पतासाजी के बाद पुलिस ने 24 दिसंबर 2025 को धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से फरार आरोपी रामू नेताम पिता गंगाराम नेताम गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में मिली सिर कटी लाश, नहीं हुई शिनाख्त, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका











