कार-ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। घटना धमतरी-भखारा मार्ग पर ग्राम देमार के पास की है।
एक की मौत, चार घायल
जानकारी के अनुसार कार सवार पखांजूर निवासी रायपुर की ओर से धमतरी की तरफ आ रहे थे, जबकि ट्रक धमतरी से रायपुर की ओर जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे धमतरी-भखारा मार्ग पर ग्राम देमार के पास दोनों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सुखुबार हल्दर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवित्र हल्दर (30 वर्ष), विपुल बाईन (30 वर्ष), बीना मंडल (40 वर्ष) और कृपा हल्दर (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल वरदान एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
हादसे के बाद सड़क पर कार से तेल फैल गया था, जिसे क्रेन की मदद से वाहन हटाने के बाद साफ कराया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और तेज रफ्तार भारी वाहनों की आवाजाही को हादसे का कारण बताते हुए चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टोल बचाने के लिए भारी वाहन इस मार्ग से तेज रफ्तार में गुजरते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने गांव के आसपास सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की।
मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने ग्रामीणों को शीघ्र ब्रेकर निर्माण का आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त कराया गया और पुलिस ने सड़क से यातायात बहाल करवाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने वाहनों को जब्त कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा घायल, दो टुकड़ों में टूटी बाइक











