भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का जन सैलाब, पूरे नगर में छाया भक्ति का रंग, देखिए ड्रोन वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : शुक्रवार 27 जून को रथयात्रा के पावन अवसर पर नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ धूमधाम से नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। इसके पीछे नगर के सत्यनारायण मंदिर व छांटा रोड स्थित साईं मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के पालनहार सवार थे। नगर सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए उमड़ी थी। भारी भरकम रस्सों से रथ को खींचने का लाभ लेने व गजामूंग का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रथ के साथ-साथ चल रही थी।

फायर ब्रिगेड की कृत्रिम बारिश में भीगते रहे श्रद्धालु

दोपहर को पूजा-अर्चना के बाद शाम 4 बजे भगवान का रथ नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। भगवान के दर्शन के लिए पूरे नगर व आसपास के गांवों से लोगों की ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी थी। श्रद्धालुओं में जहां रथ खींचने की होड़ मची थी, वहीं गजामूंग-चना का प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी कृत्रिम वर्षा करते हुए रथ के आगे चल रही थी। फायर ब्रिगेड की ओर से पानी की बौछार श्रद्धालुओं को भिगोती रही, वहीं युवा डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व बिजली कर्मचारी भी साथ चल रहे थे।

विधायक-पूर्व मंत्री हुए शामिल

अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू व पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू अपने समर्थकों के साथ महाप्रभु का दर्शन-पूजन करने पहुंचे। विधायक इंद्रकुमार साहू ने नगर पालिका चौक के पास भगवान की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। विधायक श्री साहू के साथ नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, सुमित सोनी, धीरज साहू, मायाराम साहू सहित कई पार्षद भी मौजूद थे। वहीं पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भी भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।

पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने चांदनी चौक के पास भगवान की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, सौरभ शर्मा, राजा चावला आदि मौजूद थे। 

जगह-जगह श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

रथ के आगे पारंपरिक राउत नाच से माहौल भक्तिमय होता रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं की भारी संख्या के चलते बस स्टैंड से गंज रोड मार्ग पर रथ के चारों ओर लोगों की भारी भीड़ नजर आने लगी।

 

लोगों ने कई स्थानों पर भगवान की आरती भी उतारी गई। इस अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इन नेताओं ने रथ पर सवार होकर श्रद्धालुओं को गजामूंग का प्रसाद भी वितरित किया।

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, पं. ब्रह्मदत्त शास्त्री रथ में बैठकर प्रसाद वितरण करने में जुटे रहे। राजकुमार कंसारी, पप्पू महाराज सत्यनारायण मंदिर के रथ में लगे रहे। इस अवसर पर साईं दरबार मंदिर के पदाधिकारी महेश सोनकर, मंगराज सोनकर, मुकुंद मेश्राम मौजूद थे। 

 

रथ यात्रा के दौरान मोहन अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, यश अग्रवाल, नयन अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, हितेश, कान्हा गोयल, ऐश्वर्य गोयल, कमलेश जैन, प्रतीक साहू, अंकित साहू, राजू काबरा, धरम साहू, पवन कंसारी, योगेश कंसारी, गोविंदा, सहदेव कंसारी के अलावा शहर के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, पार्षद व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। 

यात्रा के बाद दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु

 

वीडियो 

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर सुरंगपानी में जगन्नाथ रथ द्वितीया महोत्सव संपन्न, दोनों राज्यों के श्रद्धालुओं ने मिलकर खींचा रथ

Related Articles

Back to top button