यात्री बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, बस का पहिया महिला के सिर पर चढ़ा, मौके पर मौत, पति घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में सवार पति-पत्नी गिर गए। जिसके बाद महिला के सिर पर बस का पहिया चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पति को मामूली चोट आई हैं। घटना सरगुजा अंबिकापुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के मिशन चौक निवासी गुड्डू सोनी अपनी पत्नी रेणु सोनी (35) के साथ शुक्रवार को असोला गए थे। वे शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे। रामानुजगंज रोड में लरंगसाय चौक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान बस का पहिया रेणु सोनी के सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में महिला का पति पति गुड्डू सोनी को मामूली चोटें आई हैं। वहीं पत्नी की मौत के बाद गुड्डू सोनी सदमे में है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर परिजनों के साथ कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

दर्दनाक सड़क हादसे में भाई,बहन और भांजी की मौत, दो साल की मासूम घायल, परिजन बैठे धरने पर

Related Articles

Back to top button