स्कूल जा रही छात्रा को वैन ने कुचला, छात्रा की मौत, पार्षद खुद चला रहे थे वैन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्कूल जा रही एक छात्रा को पार्षद की वैन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पार्षद खुद वैन चला रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना सारंगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पार्षद स्वयं चला रहे थे अपनी गाड़ी
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सड़क हादसे में 7 वर्षीय बच्ची प्रगति देवार की मौत हो गई। वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद के वाहन क्रमांक सीजी 22 एक्स 8084 की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद धनीराम देवांगन स्वयं वाहन चला रहे थे।
तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवती समेत तीन की मौत, जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे तीनों