गौ तस्कर के खिलाफ नवापारा पुलिस ने की कार्रवाई, 5 मवेशीयों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गौ तस्कर के खिलाफ गोबरा नवापारा पुलिस कार्रवाई की है। पुलिस ने एक गौ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 मवेशियों को पिकअप वाहन से ले जा रहा था, जिसे विश्व हिन्दु परिषद के कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार नवापारा शीतला पारा निवासी सुमीत सोनी विहिप का संयोजक है। सुमीत को सूचना मिली की ग्राम कठिया के पास पिकअप वाहन में अवैध रूप से पशु तस्करी किया जा रहा है। सूचना के बाद सुमीत अपने साथ धीरज साहू, मुकेश निषाद के साथ ग्राम कठिया के पास पहुंचे। जहां एक पिकअप वाहन सीजी 04 एमएफ 3795 में 3 नग गाय व 2 नग बछिया को तस्करी कर ले जाया जा रहा था।

विहिप कार्यकर्ताओं ने पिकअप चालक अजय बंजारे पिता उमेश बंजारे (20 वर्ष) निवासी पाईक भाठा, सिहावा को पकड़कर गोबरा नवापारा थाना लेकर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई के लिए थाने के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी अजय बंजारे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 4, 6, 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

तेज रफ्तार का कहर : हाइवा ने बेजुबान को रौंदा, समझौते के बाद मामला रफा-दफा

Related Articles

Back to top button