तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, आटो को भी मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार ड्राइवर ने युवक को लगभग 50 मीटर घसीट दिया फिर कार जाकर ऑटो से भी टकरा गई। घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक के पेट में कार के टायरों के निशान बन गए। मामला रायपुर जिले के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शरण यादव, श्याम नगर कृष्ण मंदिर के पास का रहने वाला था। वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे वह मंदिर हसौद जाने के लिए निकला था। इसी दौरान ऊर्जा पार्क के पास सर्विस रोड पर तेज रफ्तार i20 कार ने पीछे से टक्कर मार दी। एक्टिवा को टक्कर लगते ही शरण यादव सड़क पर गिर पड़ा। जिसके बाद कार के चपेट में आकर वह लगभग 50 मीटर घसीटाता रहा।
इस दौरान कार ने एक ऑटो को भी टक्कर मार दिया जिससे ऑटो ड्राइवर भी घायल हो गया है। एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों ने 112 को फोन किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल शरण को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया। लेकिन ज्यादा खून बहने से शरण की मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इस घटना के बाद परिवार और मोहल्ले वालों में भारी आक्रोश है। उन्होंने पुलिस से आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। जिस i20 कार से एक्सीडेंट हुआ है। वह रायपुर पासिंग है, जो किसी सुनील नाम से रजिस्टर्ड है लेकिन उनका कहना है कि उसने कार को बीते हफ्ते किसी को बेच दी थी। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है कि घटना के वक्त कार कौन ड्राइव कर रहा था। जिसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e