नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए हवा में उछलकर सड़क किनारे गड्ढे में पलटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा अभनपुर मार्ग में जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बाइक सवार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नवापारा में भर्ती किया गया है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम डोंगीतराई के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक चालक टेकराम साहू नवापारा की ओर से अपने गांव टोकरो जा रहा था। इसी दौरान नवापारा से अभनपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार टियागो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक चालक के हाथ और पैर में चोट आई है। घटना की जानकारी लोगों ने डायल 112 को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चालक को उपचार के लिए नवापारा में भर्ती किया गया है।
वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर हवा में उछते हुए रांग साइड से सड़क किनारे चार फीट गड्ढे में पलट गई। कार में सवार लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं गाड़ी का नंबर प्लेट भी नहीं है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU