हाईवा-कार की जोरदार भिड़ंत: युवक-युवती की मौत, दो गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाईवा और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। घटना बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा पासिंग की नेक्सॉन कार सीजी 12 एयू 0995 गुरुवार रात करीब 11.30 बजे सीपत की ओर जा रही थी। कार में जांजगीर-चांपा जिले के चार युवक-युवती सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार अत्यधिक तेज रफ्तार में थी। सरकंडा क्षेत्र के अरपापार नूतन चौक के पास अचानक चालक ने जोरदार ब्रेक लगाया, जिससे कार अनियंत्रित होकर फिल्मी अंदाज में यू-टर्न लेते हुए सामने से आ रही मुरुम लोड हाईवा सीजी 18 जे 9955 के सामने जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। ड्राइवर सीट के बगल में बैठी युवती डैशबोर्ड में फंस गई। हादसे में हिमांशु राठौर और अंशु चंद्रा की मौत हो गई, जबकि आनंद चंद्रा और नीरज दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी शराब पीकर घूमने निकले थे। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्थिति संभालते हुए यातायात बहाल किया। मामले की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार KTM बाइक ने पैदल जा रही मां-बेटी को कुचला, दोनों की मौत











