दर्दनाक हादसा : हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को कुचला, पहिए के नीचे दबने से मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया है। इस घटना में पहिए के नीचे दबने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। घटना भिलाई के स्मृति नगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर मुरुम लोड हाईवा जुनवानी के रास्ते स्मृति नगर चौकी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी निवासी दिलप्रीत कौर (25) स्कूटी से जा रही थी। इस दौरान श्री शंकराचार्य कॉलेज के पास हाईवा ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे युवती स्कूटी से गिर गई और हाईवा का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद डायल-112 मौके पर पहुंची। पुलिस ने हाईवा और स्कूटी को जब्त कर लिया है। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, युवती की मौके पर मौत, भैसतरा की रहने वाली थी युवती

Related Articles

Back to top button