ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को कुचला, पति की दर्दनाक मौत, पत्नी घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल मं भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। घटना रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के दलदल सिवनी तोरण साहू अपनी पत्नी यामिनी साहू को स्कूटी (टीवीएस जुपिटर सीजी 04 पीजेड 0662) में बैठाकर ग्राम छेरकापुर स्थित ससुराल से अपने घर आने के लिए निकले थे। सुबह करीब 10 बजे जब वे बरौंडा फार्म प्लास्टिक फैक्ट्री के पास रायपुर-बलौदाबाजार मेन रोड पर पहुंचे, तभी रायपुर की ओर जा रहे ट्रक (क्रमांक ओडी 11 ई 6607) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पीछे साइड से स्कूटी को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कूटी असंतुलित होकर पास से गुजर रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल से टकरा गई। इसी दौरान तोरण साहू ट्रक के नीचे गिर पड़े और ट्रक का चक्का सिर पर चढ़ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में यामिनी साहू के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को तत्काल अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल महिला का इलाज रायपुर स्थित निजी अस्पताल में जारी है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पारागांव में दर्दनाक हादसा: मुरुम लोड हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत











