तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शिक्षिका अपने मायके जा रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना दुर्ग जिले के जामगांव आर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौही के पास हुई है।
आत्मानंद स्कूल में थी शिक्षिका
जानकारी के अनुसार, कुरूद निवासी मधुबाला चंद्राकर (48) ग्राम बगौद स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थीं। वे अपने एक्टिवा वाहन से मायके ग्राम आमालोरी जा रही थीं। जैसे ही वे पाटन-भखारा (कुरूद) मार्ग पर ग्राम कौही के पास मोड़ पर पहुंचीं, सामने से तेज गति में आ रहे हाईवा ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें पाटन शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने हाईवा ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार मधुबाला की दो बेटियां हैं, वहीं उनके पति किसान हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: शिक्षिका की अधजली हुई लाश बरामद, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस











