नवापारा ब्रेकिंग: घर के बाहर खड़ी वैन में लगी आग, अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा में घर के बाहर खड़ी वैन में आग लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, शीतलापारा, वार्ड क्रमांक 20, नवापारा निवासी लखन देवांगन ने 2 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि वह बेकरी सामान का विक्रेता है। हर दिन की तरह सोमवार को भी उसने अपने वाहन वैन क्रमांक सीजी 04 एचएल 5042 को अपने घर के दरवाजे के सामने खड़ा किया था। रात में खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए।
सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि 2 से 3 बजे के बीच जब उसकी नींद खुली तो उसे जलने की गंध आई। इसके बाद जब उन्होंने घर से बाहर आकर देखा तो उनकी वैन का पिछला हिस्सा जल रहा था। उन्होंने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को बुलाया और पानी डालकर आग बुझाई। इस दौरान वैन का पिछला हिस्सा जल चुका था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 326 (f) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: गौशाला में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम कर रही आग बुझाने का प्रयास