सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, सड़क पार करते समय बोलेरो ने मारी टक्कर, हवा में उछली महिला, वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें बोलेरो से टक्कर होने के बाद महिला हवा में उछली और जमीन पर गिर गई। घटना सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे-43 पर ग्राम लिचिरामा निवासी गंगोत्री पैकरा पति रामप्रसाद पैकरा (58 वर्ष) सब्जी बेचने के लिए बाजार गई हुई थी। सब्जी बेचने के बाद शाम करीब 6 बजे वह पोता-पोतियों के लिए मिठाई खरीदने होटल गई थी। इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इलाज के दौरान महिला की मौत
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने अंबिकापुर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां रात करीब डेढ़ बजे महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
मामला दर्ज, आरोपी चालक की तलाश जारी
घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
Live Accident Video: ट्रक ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत