एक ही फंदे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जंगल में एक युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला बीजापुर मुख्यालय अंतर्गत तुरनार गांव का है।
बताया जा रहा है कि तुरनार गांव के जंगल से तेज बदबू आ रही थी। ग्रामीण जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने युवक और युवती के शव एक ही फंदे से लटके देखे। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतारा। मृतक युवक की पहचान शंकर मंडावी के रूप में हुई है, जो तुरनार का रहने वाला था। वहीं, लड़की नाबालिग है, जो जंगला की रहने वाली थी।
बताया जा रहा है कि दोनों शव पिछले एक हफ्ते से पेड़ पर लटके हुए थे। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। जांच के दौरान पुलिस को एक मोबाइल फोन से एक वीडियो भी मिला। फिलहाल, पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अर्धनग्न अवस्था में मिले युवक-युवती के शव, 4 माह पहले हुई थी युवक की शादी, युवती शिक्षिका थी