पत्नी के वियोग में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर बताई दो इच्छायें, जानिए पूरा मामला,वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पत्नी के वियोग में एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें युवक ने अपनी पीड़ा बताते हुए पत्नी से हुए अनबन के लिए माफ़ी मांगी और कीट नाशक दवाई गटक गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है। पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
विवाद के बाद मायके चली गई पत्नी
जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाना के किरीत गांव का रहने वाला मुकेश कुमार धीवर (28) ने आठ साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज किया था। उसके दो बच्चे भी है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी। पत्नी के दूर जाने के बाद मुकेश परेशान हो गया और अपने परिजनों से भी विवाद कर लिया। रिश्तों में सुधार नहीं होने से मुकेश परेशान हो गया और आत्महत्या का रास्ता अपना लिया।
इलाज के दौरान युवक की मौत
रविवार 15 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा लेकर पंहुचा। उसने एक ढक्कन दवाई निकाली और गटक गया। कीटनाशक पीने के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों को जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में मुकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान 17 सितंबर को युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
वीडियो में बताई पीड़ा और मांगी माफी
कीटनाशक सेवन करने के दौरान मुकेश ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया है। वीडियों में युवक ने अपने मौसा सहित परिवार के लोगों को पीड़ा बताई और अपनी पत्नी को भी अपने दिल की बात कही। वीडियो में मुकेश ने दो इच्छायें जाहिर की है कि अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा – तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
22 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – जिंदगी से परेशान हूं…