अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे युवक को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रेलर को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 4.45 बजे अभनपुर-रायपुर मार्ग पर शर्मा धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक पीबी 02 डीएफ 9115 ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया। उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कौशल पांडे के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











