छुरा ब्रेकिंग: घटारानी स्थित जलाशय में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां घटारानी स्थित जलाशय में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरो की मदद से युवक के शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को छुरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम फुलझर स्थित गोल्डा नाला जलाशय में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान किशन ध्रुव पिता मेघ ध्रुव (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो फुलझर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि गोल्डा जलाशय धार्मिक स्थल घटारानी के पास स्थित है। किशन आज जलाशय में नहाने गया था। नहाते समय किशन गहराई में चला गया और डूब गया।
घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वे मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पंचनामा कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए युवक की डूबने से मौत, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू