ट्रैक्टर से गिरकर ट्राली से कुचल गया युवक का सिर, मौके पर मौत, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रैक्टर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक्टर के इंजन पर बैठा था। इस दौरान उछलकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। घटना जांजगीर-चांपा जिले में नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे मृतक किशन जागेश्वर अपने साथियों के साथ कनकपुर से ईंट लोडकर बेल्हा गांव जा रहा था। कोहरे के कारण चालक को सड़क पर बना गड्ढा नहीं दिखा और ट्रैक्टर का पहिया उसमें फंस गया। तेज रफ्तार के कारण इंजन पर बैठा किशन उछलकर सड़क पर गिर गया और उसका सिर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल किशन को सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि मृतक किशन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक बहन का भाई। बेटे की मौत से मां की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6