बीईओ कार्यालय में युवक ने लगाई फांसी, 6 महीने पहले हुई थी शादी, पुलिस कर रही जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बीईओ कार्यालय में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह कार्यालय खुलने पर युवक का शव फंदे से लटका देख हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक की है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह गुरुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एबीईओ कक्ष में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान सतीश यादव (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कार्यालय में कार्यरत सफाईकर्मी लक्ष्मी यादव का बेटा था। बताया जा रहा है कि सतीश की मां लक्ष्मी यादव हड़ताल पर गई थीं, जिसके कारण सतीश पिछले तीन-चार दिनों से बीईओ कार्यालय में काम करने आ रहा था। कार्यालय की चाबी उसके पास थीं।
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सतीश ने कार्यालय के एबीईओ कक्ष में पंखे पर गमछे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, सतीश की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी तीज पर ससुराल आने वाली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर की छत पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस